January 4, 2025

बदमाशों ने 12 वाहनों में लगाई आग, लोगों ने किया चक्काजाम

car blost

भोपाल,12 जनवरी (इ खबर टुडे) । भोपाल शहर के कोलार इलाके की कोलार कॉलोनी में देर रात कुछ बदमाशों ने घर के बाहर खड़े 12 वाहनों में आग लगा दी। आग से वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग देख लोगों ने शोर मचाया और सभी अपने घरों से बाहर आ गए।

तब तक वाहन पूरी तरह जल चुके थे। घटना को लेकर कॉलोनी के रहवासी आक्रोशित हो गए और उन्होंने जले हुए वाहनों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। रहवासी एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

You may have missed