बंधक प्लाटों को बेचने के मामले में रियल स्टेट कपंनी के डायरेक्टरों एवं दो अन्य के खिलाफ एक करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रतलाम,6 नवम्बर(इ खबर टुडे )। कालोनाइजर द्वारा नगर निगम में गिरवी रखे प्लाटो को अवैध रूप से बेचकर करीब एक करोड़ रु की धोखाधडी करने का मामला प्रकाश में आया है। शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने इस मामले में कालोनाईजर ओर कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विनोद चौधरी पिता भुवान चौधरी निवासी अलकापुरी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि चंद्रप्रकाश पिता सागरमल भंडारी, आरीफ बेलिम पिता अब्दुल द्वारा ए एल ए एस रियल स्टेट कंपनी के डायरेक्टरो के साथ मिलकर जमीन संबंधी धोखाधडी की है। विनोद चौधरी ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा 5.880 हेक्टर की भूमि जो पूर्व में उत्तम उन्नमित कालोनी के नाम से विकसित कालोनी का नाम अंतरित कर रॉयल रेसीडेंसी रखकर नगर निगम रतलाम में बंधक रखे प्लाटों को अवैध रूप से बेच दिया और लगभग एक करोड़ रुपए की धोखाधडी की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।