January 8, 2025

फोटोशॉप से लगा दिए शौचालयों में नल, सीईओ ने लगवाई उठक-बैठक

photoshop
सिंगरौली,04 मई (इ खबरटुडे)|जिले की काम ग्राम पंचायत में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां के पंचायत सचिव रामसुभग सिंह ने शौचालयों में लगने वाले नल और वाश बेसिन फोटोशॉप से लगवा दिए। हालांकि उसके द्वारा बिल पास कराने जिला पंचायत में पेश की गईं शौचालयों की फोटो में सीईओ को एडिटिंग समझ आ गई।

सचिव ने अपनी गलती स्वीकारी और उठक-बैठक लगाई
उन्होंने तत्काल ही मौके का मुआयना कर लिया। जहां फोटो में दिख रहे नल और वाश बेसिन नदारद मिले। जिसे देख जिला पंचायत सीईओ आग बबूला हो गईं। उन्होंने पंचायत सचिव को मौके पर ही उठक-बैठक लगाने के आदेश दिए। सचिव ने अपनी गलती स्वीकारी और उठक-बैठक लगाई। इस दौरान मौके पर अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीण भी मौजूद थे।
 12-12 हजार की लागत से 16 शौचालयों का निर्माण कार्य प्रस्तावित था
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत काम में 12-12 हजार की लागत से 16 शौचालयों का निर्माण कार्य प्रस्तावित था। जिनमें नल और वास बेसिन भी लगाए जाने थे। यहां के पंचायत सचिव ने शौचालयों का निर्माण तो जैसे-तैसे करा दिया, लेकिन नल और वास बेसिन नहीं लगाए। इसके बाद शौचालयों की फोटो में एडिटिंग कराकर उनमें नल और वास बेसिन लगावा दिए। बिल वाउचर के साथ बनावटी फोटो जब जिला पंचायत सीईओ निधि निवेदिता की टेबल पर पहुंची तो उनकी नजर फोटो एडिटिंग पर पड़ गई।
सीईओ ने शौचालयों के भुगतान पर रोक लगा दी
उन्होंने तत्काल पंचायत सचिव को बुलाया और पंचायत का निरीक्षण करने काम गांव पहुंच गईं। जहां शौचालयों के हाल देखते ही उन्होंने सचिव को फटकार लगाई और उठक-बैठक के निर्देश दे दिए। पंचायत सचिव ने अधिकारी के सामने फोटोशॉप से फोटो एडिटिंग की बात भी स्वीकारी। सीईओ ने शौचालयों के भुगतान पर रोक लगा दी है।

You may have missed