January 23, 2025

प्रियंका के अयोध्या दौरे को लेकर इकबाल अंसारी बोले- पूजा करें और चली जाएं

priyanka

अयोध्या,29 मार्च(इ खबरटुडे)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अयोध्या दौरे पर रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष के पक्षकार इकबाल अंसारी ने प्रियंका के अयोध्या दौरे पर आपत्ति जताई है. इकबाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने अयोध्या के लिए कुछ नहीं किया है, कांग्रेस सिर्फ हिंदू-मुसलमानों को लड़ाती रही है.

उन्होंने कहा कि अब प्रियंका गांधी आ रही हैं, लेकिन इसका कोई सियासी फायदा उनको नहीं मिलने वाला है. अंसारी बोले कि प्रियंका अयोध्या में आएं, सरयू के किनारे घूमे और वापस चली जाएं.

प्रियंका गांधी की आलोचना करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की. इकबाल अंसारी बोले कि अयोध्या के लिए जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, उतना कांग्रेस ने कभी नहीं किया.

You may have missed