January 23, 2025

प्रवासी श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश से 3 ट्रेन जायेंगी पश्चिम बंगाल

train

रतलाम 30मई (इ खबरटुडे)। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश से 3 विशेष ट्रेन पश्चिम बंगाल जायेंगी।

आगामी 2 जून को भोपाल तथा इंदौर और 6 जून को रतलाम से ट्रेन जायेगी। पश्चिम बंगाल जाने के इच्छुक श्रमिक यात्री http://mapit.gov.in/COVID-19/पोर्टल पर उपलब्ध ‘श्रमिक विशेष ट्रेन पंजीयन’ विकल्प में जाकर अपना एवं अपने सहयात्रियों का पंजीयन करवा सकते हैं।

You may have missed