November 15, 2024

प्रधानमंत्री सड़क ने खोले रोजगार के नये द्वार

भोपाल, 12 अप्रैल(इ खबरटुडे) ।प्रधानमंत्री सड़क योजना ने आदिवासी बहुल क्षेत्रों में उन्नति के नए द्वार खोल दिए हैं। ग्रामों में बारहमासी पहुंच मार्ग उपलब्ध हो गए हैं। इससे युवाओं के लिये रोजगार के नए रास्ते भी खुल रहे हैं और वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

बड़वानी जिले में सिलावद पलसूद रोड से बरूखोदरा तक बनी लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क से कई युवाओं को घर बैठे रोजगार मिला है। मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली सड़क के मुहाने पर गांव का निरक्षर युवा सोनारिया ने एक वर्ष पहले अपनी छोटी सी टेस्टी-पान मसाला-कापी-पेन जैसे छोटे-मोटे सामानों की दुकान खोली थी । आज इस युवा की कामयाबी को देखते हुए उसके आस-पास और सड़क की दूसरी ओर कुछ और दुकानें खुल गई हैं।

सोनारिया बताते हैं कि वह तो निरक्षर रह गए, किन्तु दुकान खुल जाने से आय अच्छी होने लगी है, अब अपने तीनों बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इनके दो बच्चे रेहगुन के इंग्लिश मीडियम स्कूल में और एक बच्चा गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है। सच है, सड़क विकास में धमनियों के समान होती है। इससे क्षेत्र का विकास तो होता ही है, साथ ही रहवासियों के सोचने-समझने की शक्ति भी बढ़ती है।

You may have missed

This will close in 0 seconds