December 25, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर लाल बहादुर शास्त्री की 18 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया

pm modi dalit

वाराणसी,06जुलाई (इ खबरटुडे)। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर लाल बहादुर शास्त्री की 18 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. वारणसी को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ लगाकर आनंद कानन अभियान की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की.

पांच साल में अर्थव्यवस्था में 1 ट्रिलियन जोड़ा
प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल पहले किसी ने सोचा था कि इज ऑफ डूइंग भारत इतना ऊपर चला जाएगा. देश के लोगों की इच्छाशक्ति ही अर्थव्यवस्था को आगे ले जाएगी. भारतीय अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन तक पहुंचने में साठ साल लग गए. लेकिन हमने पांच साल में एक ट्रिलियन औऱ जोड़ दिए. यह अपने आप में सबूत है कि अगर हम लक्ष्य लेकर चले तो हम उसे हासिल कर सकते हैं. हर घर को आय बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चलना होगा. हमें इसके लिए मेहनत करने पड़ेगा.

स्वच्छता-सुंदरता से पर्यटक आएंगेः
पीएम मोदीपीएम मोदी ने कहा कि योग से सेहत ठीक रहती है. काशी में भी स्वच्छता और सुंदरता का लाभ सबको मिल रहा है. बाहर से आने वाले पर्यटक इसके बारे सही बताएंगे. पौधारापण अभियान के बारे में बताते हुए मोदी ने कहा कि इससे पर्यावरण स्वच्छ होता है. स्वच्छता पर्यटकों को आकर्षित करती है. पर्यटन से लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रधानमंत्री ने होम स्टे की अवधारणा के बारे में भी बताया कि कैसे वाराणसी के लोगों की आय बढ़ाई जा सकती है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds