प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलायें – कलेक्टर
हमने भी पढ़ाई सरकारी स्कूलों से ही की है
जन सुनवाई मंे 121 आवेदनों का निराकरण किया गया
रतलाम,02 मई (इ खबरटुडे)। जन सुनवाई में आज एक विकलांग महिला के द्वारा कलेक्टर से गुहार लगाई गई कि वह विकलांग और गरीब है और अपने बच्चांे को निजी स्कूलों में पढ़ाने में सक्षम नहीं है। उसके बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों मंे कराने मंे सहायता करें। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने महिला से पुछा कि क्या सरकारी स्कूलों में अच्छे से पढ़ाई नहीं होती हैं क्या वे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं? स्वयं उन्होने भी तो सरकारी स्कूल से ही पढ़ाई की है।
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को बच्चों के छात्रावास में प्रवेश कराने हेतु निर्देश दिये। दोपहर दो बजे एक अन्य महिला ने एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला के समक्ष उसकी नातीन की फीस निजी स्कूल से माफ किये जाने संबंधी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। डाॅ. बुन्देला ने भी कहा कि बच्चों को सरकारी स्कूल में क्यों नहीं पढ़ा रहे हैं वे खूद भी तो सरकारी स्कूलों में पढ़े है। एडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक सहायता करने को निर्देशित किया। जन सुनवाई में 121 आवेदनों का निराकरण किया गया।
विकलांग महिला प्रेमा छगनलाल नायक ने बताया कि वे पति-पत्नि दोनों ही विकलांग है। उनका एक पुत्र श्रीराम और पुत्री यशोदा है। दोनों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते हैं ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सकें। दोनों बालक-बालिका के लिये निःशुल्क शिक्षा अथवा होस्टल की व्यवस्था करायी जाने का अनुरोध प्रेमाबाई ने किया। कलेक्टर ने बच्चों के लिये छात्रावास में प्रवेश दिलाये जाने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया है। जन सुनवाई में आज ग्राम कोटड़ी पोस्ट ढिकवा निवासी हिरालाल दयाराम मालीवाड़ ने शिकायत करते हुए बताया कि उसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वह किसान क्रेडिट कार्डधारी है। उसने स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की रतलाम स्थित मुख्य शाखा से फसल का बीमा करवाया था। तीन-चार महीने पहले उसकी फसल खराब हो गई। बैंक वाले बीमा राशि नहीं दे रहे हैं। बैंक वाले कहते हैं कि बीमा का पैसा नहीं आया है। फसल बीमा योजना का लाभ उसे नहीं मिल रहा है। वह बहुत परेशान है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया हैं कि प्रभावित किसान को तत्काल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करे।
प्रताप नगर एक्सटेंशन में पानी की समस्या हल करें
जन सुनवाई में प्रताप नगर एक्सटेंशन रविकांत काले ने शिकायत की कि वर्ष 1993 में मकान खरीदने के बाद नल कनेक्शन लिया गया। नियमित रूप से वह जलकर एवं सम्पत्तिकर भर रहे। पूर्व में क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठीक ठाक थी। विगत सात-आठ वर्ष पूर्व पानी के लिये नवीन पाईप लाईन डाली गई। पाईप लाईन डालने के बाद से प्रताप नगर एक्सटेंशन के निवासियों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। उसके बाद से वह निरंतर कलेक्टर कार्यालय और महापौर के पास अपनी समस्या लेकर निराकरण के लिये आ रहे हैं किन्तु पेयजल समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को तत्काल आवेदक की समस्या का निराकरण करने और क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
एसडीएम शहर सख्ती से आदेश का पालन करायें
जन सुनवाई में सुभाष नगर झुग्गी झोपड़ी निवासी खालीकशाह नाहरूशाह ने शिकायत की कि एसडीएम शहर के द्वारा माता-पिता, वरिष्ठ नागरिक का भरणपोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के द्वारा आदेश पारित करने के बाद भी उसे पैसे नहीं मिल रहे है। एसडीएम शहर सुनील झा ने खालीक शाह के बेटे इमरान शाह को दिनांक 10 अक्टूम्बर 2016 को आदेश पारित कर पिता खालीक शाह को तीन हजार रूपये प्रतिमाह भरणपोषण हेतु देने को निर्देशित किया था। खालीकशाह ने बताया कि आज दिनांक तक उसके बेटे के द्वारा एक रूपया भी नहीं दिया गया। एसडीएम शहर को स्वयं के द्वारा पारित आदेश का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने दिये।
धौंसवास की नलजल योजना, स्वीकृति के लिये रखें
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के.पी.वर्मा से धौंसवास में उत्पन्न पेयजल समस्या के निराकरण हेतु तत्काल योजना स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। आज जन सुनवाई में धौंसवास के ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क के कारण लगभग दो हजार मीटर की पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीएचई विभाग द्वारा नया नलकूप खनन करवाने के बाद पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों के समक्ष पानी की समस्या खड़ी हो गई।