प्रदेश में बिजली की मांग ने रचा नया इतिहास
भोपाल12 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में बिजली की मांग ने नया इतिहास रचा है। शुक्रवार 11 दिसंबर को प्रदेश में बिजली की मांग 10 हजार 580 मेगावाट के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। इससे पूर्व 10 दिसंबर को प्रदेश में बिजली की मांग 10 हजार 479 मेगावाट दर्ज की गई थी। शुक्रवार को रिकार्ड बिजली की मांग के साथ प्रदेश में 21 करोड़ 62 लाख 50 यूनिट बिजली की रिकार्ड सप्लाई की गई।
घरेलू उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली की सप्लाई हो रही है- संजय कुमार शुक्ल
उल्लेखनीय है कि नवम्बर तथा दिसंबर माह के दौरान यह एक दिन की सर्वाधिक बिजली की सप्लाई है। एमपी पावर मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में पिछले लगातार आठ दिन से बिजली की मांग 10 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हो रही है । इसके बावजूद भी प्रदेश में बिजली की सप्लाई में कहीं कोई व्यवधान नहीं है। वर्तमान में कृषि, औद्योगिक, व्यावसायिक और घरेलू उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली की सप्लाई हो रही है।
शुक्रवार 11 दिसंबर को पिछले वर्ष की इसी तिथि की तुलना में 166.49 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गई। बिजली की मांग में इसी दिन की तुलना में 885 मेगावाट की वृद्धि दर्ज हुई। वर्तमान में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, रीवा तथा सागर) में बिजली की मांग 2 हजार 823 मेगावाट, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल तथा ग्वालियर में 3 हजार 413 मेगावाट और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर तथा उज्जैन में 4 हजार 344 मेगावाट दर्ज की गई है।
प्रदेश में बिजली की मांग पूर्ण करने में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप एवं जल विद्युत गृहों का अंश 2 हजार 932 मेगावाट, इंदिरा सागर-सरदार सरोवर-ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना का अंश 972 मेगावाट, सेन्ट्रल सेक्टर व डीवीसी का अंश 2 हजार 809 मेगावाट, आईपीपी का अंश 2 हजार 591 मेगावाट, बिजली बैंकिंग 977 मेगावाट और अन्य स्त्रोतों से प्रदेश को 402 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई है।