पेट्रोल पम्प परिसर में पीयूसी सेन्टर की स्थापना 31 दिसम्बर तक करे-कलेक्टर
रतलाम,06 नवंबर(इ खबर टुडे )। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने पेट्रोल पम्प परिसर में प्रदूषण जांच केन्द्र (पीयूसी सेन्टर) की स्थापना 31 दिसम्बर 2019 तक करना सुनिश्चित कर लें।
प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित नहीं करने की दशा में संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही 7 जनवरी 2020 तक पेट्रोल पम्पों पर प्रदूषण जांच केन्द्र (पीयूसी सेन्टर) की स्थापना संबंधी जानकारी मय फोटोग्राफ कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
पेट्रोल पंपों पर डीजल, पेट्रोल का रिजर्व स्टाक रखने के निर्देश
कलेक्टर एवं अनुज्ञापन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 की कंडिका 10 में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए रतलाम जिले के समस्त मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल अनुज्ञप्तिधारियों को पेट्रोल पंप पर मोटर स्पिरिट (पेट्रोल) का 2 हजार लीटर एवं हाई स्पीड डीजल आयल (डीजल) का 4 हजार लीटर का पंपेबल रिजर्व स्टॉक रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
पेट्रोल पंप पर रिजर्व स्टॉक होने पर पेट्रोल पंप अनुज्ञप्तिधारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी अथवा इसके लिए कलेक्टर द्वारा अधिकृत प्राधिकारी की अनुमति से ही पेट्रोल-डीजल का विक्रय करेंगे।