November 15, 2024

पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री अकबर अली आरिफ की स्मृति में रतलाम रत्न सम्मान की स्थापना,इस वर्ष 7 हस्तियों का सम्मान होगा

रतलाम,11 मार्च(इ खबर टुडे)। पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री अकबर अली आरिफ के स्मृति में प्रतिवर्ष रतलाम की 7 हस्तियों को रतलाम रत्न सम्मान से विभूषित किया जाएगा। इस हेतु उनके ज्येष्ठ पुत्र वरिष्ठ पत्रकार पंडित मुस्तफा आरिफ की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। समाजसेवी आनंदीलाल गांधी को समिति का उपाध्यक्ष और पत्रकार तुषार कोठारी को सचिव बनाया गया है।

समिति सचिव तुषार कोठारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्वर्गीय श्री अकबर अली आरिफ 15 साल तक नगर पालिका रतलाम के अध्यक्ष रहे हैं और 1972 से 77 तक रतलाम के विधायक रहैं । 14 अप्रैल 2019 को उनकी चतुर्थ पूण्य तिथि से उनकी स्मृति में रतलाम रत्न सम्मान से नगर की विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 7 हस्तियों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाएगा। इन क्षेत्रों में समाज, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, खेल आदि शामिल किये गये हैं।

श्री कोठारी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेतु रतलाम नगर निगम की महापौर डाक्टर सुनीता यार्दे का नाम प्रस्तावित किया गया है।

श्री कोठारी ने बताया कि अभिभाषक कैलाश व्यास आयोजन समिति के संयोजक व जोएब उर्फ जॉनी आरिफ सह संयोजक होंगे। पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री अकबर अली आरिफ स्मृति समिति के सदस्यों में पत्रकार शरद जोशी, डाक्टर प्रदीप कोठारी, डाक्टर मुरलीधर चांदनीवाला, उद्योगपति उमेश झालानी, पत्रकार राजेश जैन, समाज सेवी अरविंद डॉंगी, व्यवसायी संतोष खिमेसरा,हिम्मत गेलड़ा, भाजपा नेता सलीम आरिफ बादशाह और आदिवासी नेता पिरूलाल डोङियार को शामिल किया गया है।

You may have missed