December 24, 2024

पूर्व चीफ जस्टिस के दोस्त की ईमेल हैक कर ऑनलाइन मंगवाए एक लाख रुपए,पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा हुए ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार

rm lodha

नई दिल्ली,3जून (इ खबर टुडे )। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा से ऑनलाइन एक लाख रुपए ठग लिए गए. उनके एक दोस्त रिटायर जज के ईमेल अकाउंट को हैक करके इस घटना को अंजाम दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब दिल्ली के पंचशील पार्क में रहने वाले जस्टिस लोढ़ा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और मालवीय नगर पुलिस स्टेशन की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने दोस्त जस्टिस (रिटायर) बीपी सिंह से नियमित तौर पर इस ईमेल के जरिए उनसे बात करते थे.

उन्होंने कहा, ‘मुझे 9 अप्रैल को, बीपी सिंह की ईमेल आईडी से एक मेल मिला, उसमें कहा गया था उन्हें अपने चचेरे भाई के इलाज के लिए तत्काल एक लाख रुपए की जरूरत है. और बीपी सिंह से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया था. मैंने मेल में दिए गए अकाउंट नंबर पर दो बार में एक लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि ‘जब जस्टिस सिंह ने 30 मई को अपना ईमेल अकाउंट दोबारा खोला तो उन्होंने अपने कॉन्टेक्स लिस्ट वालों को उनका अकाउंट हैक होने की जानकारी दी.’

साथ ही अधिकारी ने कहा, ‘जब आरएम लोढ़ा ने बीपी सिंह की ओर से ईमेल हैक के बारे में भेजा गया मेल पढ़ा तो उन्होंने बताया कि उनके साथ ठगी हो गई है. और हैकर ने एक लाख रुपए ठग लिए हैं. जस्टिस बीपी सिंह के सुझाव पर आरएम लोढ़ा ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई. हमने आईपीसी की कई धाराओं के साथ केस दर्ज किया है इसमें आईटी एक्ट भी शामिल है. हैकर की पहचान के लिए जांच जारी हैं.’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds