November 15, 2024

पुलिस ने मंदि‍र में आतिशबाजी सप्लाई करने वाले 5 लोगों को हिरासत में लिया

कोल्लम,11अप्रैल (इ खबरटुडे)।केरल के पुत्तिंगल मंदिर में रविवार को आग लगने से 109 लोगों की मौत हो गई और 383 लोग घायल हुए. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

आतिशबाजी के लिए नहीं गई थी अनुमति 
मंदिर में जबरदस्त आतिशबाजी से आग लगी थी, जबकि आतिशबाजी के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी. जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन सभी पर मंदिर को पटाखें सप्लाई करने का आरोप है.
मोदी बोले- यह डरावनी और अकल्पनीय त्रासदी 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों में सिर्फ दो महिलाएं हैं. मोदी ने दिल्ली के लिए उड़ान पकड़ने से ठीक पहले तिरुवनंतपुरम में कहा, ‘यह त्रासदी अकल्पनीय और डरावनी है.’ उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की.
मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान 
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मृतक परिवारों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने प्रत्येक घाय व्यक्ति के लिए दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल व्यक्ति के लिए 50,000 रुपये मुआवजे घोषित किए. चांडी ने एक न्यायिक जांच के भी आदेश दिए और साथ में केरल पुलिस की अपराध शाखा को इस बात की जांच के आदेश दिए कि आतिशबाजी कैसे मौत की बारिश में बदल गई.

You may have missed

This will close in 0 seconds