November 24, 2024

पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े अवैध हथियार के ग़िरोह का किया पर्दाफाश

आरोपीयो के पास से सेना और पुलिस के हथियार बरामद

रतलाम20 जनवरी(इ खबरटूडे)। रतलाम पुलिस ने अब तक के सबसे बडे अवैध हथियार मामले खुलासा किया है। पुलिस ने एके 47,इंसास ,3 नॉट3 व मशीन गन जैसे प्रतिबंधात्मक हथियारों के कारतूस ,पिस्टल व कट्टे सहित 34 ज़िंदा कारतूस जब्त किये है। पुलिस ने देर रात 5 आरोपियों को प्रकाश नगर पुलिया के पास डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया था। इनमे से एक आरोपी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

पत्रकार वार्ता में रतलाम एसपी अमित सिह ने बताया कि अवैध हथियार के मामले धार जिले के राजोद निवासी मोहन उर्फ़ मुत्रा डामर,दुलेसिंह राठौर,रामेशर उर्फ़ रामू शर्मा,कानवन निवांसी गोविन्द बागरी ,उज्जैन के बड़नगर निवासी अशफाक उर्फ़ बाबू खा व रतलाम के मुखज़ी नगर निवासी जितेन्द्रसिह राठौर को गिरफ्तार किया है।

 

इस प्रकार के हथियार इन लोगो से मिलना चिन्ता का विषय है-रतलाम एसपी

पुलिस ने आरोपियो को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। साथ ही वार्ता में रतलाम एसपी अमित सिह ने बताया कि इस प्रकार के हथियार इन लोगो से मिलना चिन्ता का विषय है। ये लोग हथियार कहा से लाये और हथियार को शहर में लाने का क्या उद्देश्य है. इस बारे में पूछताछ की जायेगी

You may have missed