November 24, 2024

पुलिस और अफीम तस्करों के बीच फायरिंग

नीमच,11मार्च(इ खबरटुडे)।महू नसीराबाद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह पुलिस और अफीम तस्करों के बीच फायरिंग हुई। जैतपुरा फंटे पर पुलिस ने कार में सवार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

 पुलिस मामले में गंभीरता का दावा करती है
सूचना मिलते ही नीमच कैंट थाने पर आला अधिकारी भी पहुंच गए।अंचल में इन दिनों खेत में खड़ी अफीम फसल से लागातार डोडा काट ले जाने की वारदातें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों हुई डोडों की चोरी को देखते हुए किसानों में भय है। कब, किस खेत पर चोर धावा बोल दें, कहना कठिन है। पुलिस भी इस मामले में गंभीरता का दावा करती है, परंतु सफलता अभी कोसों दूर है।
100dial इसी प्रकार की धटना पूर्व मे भी हो चुकी है
04फरवरी पिपलियामंडी के ग्राम खात्याखेड़ी में अलसुबह डोडाचूरा तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर थी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी।पुलिस ने ट्रक की निगरानी कर रही स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया तो वह 100 डायल वाहन को टक्कर मारते हुए फरार हो गई थी। ट्रक से 180 कट्टों में भरा 32 क्विंटल डोडाचूरा जब्त कर पिस्टल भी बरामद की गई थी।
खेतों से हरे डोडों की चोरी की पहली वारदात 23 फरवरी को नीमच से 8 किमी दूर बामनिया में नरसिंह पिता रोडा पाटीदार के यहां हुई थी। इसके बाद से अंचल के अन्य क्षेत्रों से भी डोडे चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। 25 फरवरी की रात 10 से 10.30 बजे के बीच भादवा माता के समीप ग्राम उचेड़ में खेत पर एक और वारदात हुई। पिपलिया रावजी निवासी राजमल पिता भोलाराम टेलर का खेत ग्राम उचेड़ में है। वहां 10 से अधिक बदमाशों ने धावा बोला था। राजमल ने चोरी का विरोध किया तो बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे घायल कर दिया।
राजमल ने बताया कि बदमाश उसके खेत से 1 आरी के डोडे काट ले गए थे । 29 फरवरी को फिर ग्राम भाटखेड़ी में दो खेतों पर चोरों ने हाथ साफ किया। किसान कैलाश वारुंडिया व सेवा रेगर रात भर उनके खेतों पर रखवाली करते रहे। अलसुबह आंख लगी बदमाश डोडे चुरा ले गए थे।

You may have missed