पुलिस एवं प्रशासन के सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित
रतलाम 9 नवम्बर(इ खबरटुडे)।24 रतलाम संसंदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिये स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने हेतु निर्वाचन प्रेक्षक संदीप कुमार सुल्तानिया के मौजूदगी में पुलिस एवं प्रशासन के सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रेक्षक सुल्तानिया ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। उसके माध्यम से निर्वाचन कार्य में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जा सकता है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन कराना होगा – निर्वाचन प्रेक्षक सुल्तानिया
हमें निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए अधिनस्थ अमले की समस्याओं का समाधान कराना होगा। इसके लिये आवश्यक हैं कि प्रत्येक अधिकारी निर्देशों का भलीभांति गम्भीरतापूर्वक अध्ययन कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को संलग्न किये गये पुलिस अधिकारियों के साथ एक बार पुन: संयुक्त रूप से भ्रमण कर सेक्टर के समस्त मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को भलीभांति निरीक्षण करने के निर्देश दिये है।
जॉच करे, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में कोई बाधा तो नहीं – पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को कहा हैं कि वे अच्छी तरह जॉच ले कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने में मतदान केन्द्रों पर कोई दिक्कत या बांधा तो नहीं है। यदि हैं तो सूचना दे ताकि पुलिस के पुख्ता इंतजाम किये जा सके।
निर्वाचन प्रेक्षक सुल्तानिया ने कहा हैं कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ ले ताकि समस्याआें का त्वरित निदान किया जा सकें। सेक्टर अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे उनके सेक्टर में अनाधिकृत रूप से संचालित होने वाली या सम्भावित गतिविधियों पर अपनी पहली नजर रखे ताकि आम मतदाता निर्भिक होकर स्वतंत्रतापूर्वक मतदान कर सके।
चैक पोस्टों पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाये-निर्वाचन प्रेक्षक
निर्वाचन प्रेक्षक ने कहा कि वे अपने सेक्टर में अनाधिकृत रूप से होने वाली गतिविधियों पर तत्परतापूर्वक देखते हुए हैं कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रेक्षक ने निर्देशित किया कि चैक पोस्टों पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। यदि गड़बढ़ की अशंका होती हैं या ऐसी कोई गतिविधियॉ पाई जाती हैं तो उसकी तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दें। सुल्तानिया ने हिदायत दी हैं कि जिस किसी भी सेक्टर में इस प्रकार की गतिविधियों को अन्य स्त्रोतों से जानकारी प्राप्त होती हैं तो यह माना जायेगा कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा ठीक प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया है। ऐसे अधिकारियों के विरूध्द कार्यवाही हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन आयोग को लिखने के लिये उन्हें बाध्य होना पड़ेगा।
ग्रामीणों से चर्चा करे वहॉ होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करें
निर्वाचन प्रेक्षक ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि वे अपने भ्रमण को मतदान केन्द्रों तक ही सीमित नहीं रखे। वे गॉव में ग्रामीणों से चर्चा करे वहॉ होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करें। वे एक बेहतर सूचना तंत्र को विकसित करें ताकि उनके सेक्टर में गठित होने वाली एवं सम्भावित गतिविधियों की जानकारी उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्राप्त हो सके इससे मतदाताओं को विश्वास जागरूक होगा और वे स्वतंत्रतापूर्वक निर्भिक होकर मतदान कर सकेगे।