January 25, 2025

पुणे: सबरीमला मुद्दे पर पीएम से मिलने शिरडी जा रहीं तृप्ति देसाई हिरासत में

trupti deasai

पुणे,19 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सबरीमाला मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से मिले जा रही महिला कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को पुणे पुलिस हिरासत ने आज सुबह में ले लिया है. इस गिरफ्तारी के पहले भूमाता ब्रिगेड की कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की हल्की हाथापाई भी हो गई. पीएम मोदी आज शिरडी में साईं बाबा के 100वें समाधि वर्ष के कार्यक्रम के समापन समारोह में शिरकत करने शिरडी पहुंच रहे हैं.

तृप्ति देसाई सबरीमला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के मुद्दे पर पीएम मोदी से मिलना चाह रही थीं. तृप्ति ने कल अहमदनगर के एसपी को पीएम मोदी से मिलने के लिए चिट्ठी भी लिखी थी. इस चिट्ठी के बाद से तृप्ति के घर पुलिस का पहरा हो गया. और आज सुबह जब तृप्ति घऱ से निकलीं तो ये ड्रामा हो गया.

सबरीमला में अब तक दर्शन नहीं कर पाई महिलाएं
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद केरल के सबरीमला में मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं के प्रवेश पर विवाद जारी है. मंदिर के मुख्य पुजारी ने 10 से 50 वर्ष की महिलाओं से मंदिर में ना जाने की अपील की है, कई पुजारी हाथों में सेव सबरीमला की तख्ती लिए महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. केरल में सबरीमला मंदिर के आसापास लगातार तनाव के हालात बने हुए हैं.

पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने सबरीमला बंद भी बुलाया है. परसों सबरीमला और उसके आसपास प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से कई बार झड़प हुई थी. कल न्यूयॉर्क टाइम्स की महिला पत्रकार सबरीमला मंदिर में जाना चाहती थीं लेकिन भारी विरोध के बाद उन्हें भी वापस लौटना पड़ा.

You may have missed