January 22, 2025

पुंछ के तीन सेक्टरों में पाक ने की भारी गोलाबारी, नागरिक घायल

army attack

पुंछ,31 मार्च (इ खबरटुडे)। पाक सेना ने शनिवार शाम को फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट, मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इसमें एक नागरिक घायल हो गया।

भारत ने भी कड़ा जवाब दिया। देर शाम तक दोनों तरफ से भारी गोलाबारी जारी रही। पाक सेना ने शाम करीब पांच बजे तीनों सेक्टरों बालाकोट, मनकोट और कृष्णा घाटी में एक साथ भारतीय क्षेत्र में सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ रिहायशी क्षेत्रों में गोलाबारी शुरू कर दी।

इस दौरान एक मोर्टार मनकोट सेक्टर के नारला गांव में फटने से स्थानीय निवासी मोहम्मद अकबर घायल हो गया। उसे मेंढर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । वहीं भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। बावजूद इसके देर शाम तक पाक गोलाबारी जारी रही। गौरतलब है कि शुक्रवार को भी पाक सेना ने मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में जमकर गोलाबारी की थी।

You may have missed