September 22, 2024

पीएम मोदी मैंगलोर से लक्ष्‍यद्वीप के लिए रवाना, ‘ओखी’ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

मैंगलोर,19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात कर्नाटक के मैंगलोर पहुंचे। मैंगलोर से पीएम मोदी लक्ष्‍यद्वीप के लिए रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने मैंगलोर के लोगों का जबदस्त स्‍वागत के लिए धन्यवाद दिलया। इस दौरान वह इस तूफान से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी जैसे ही मैंगलोर पहुंचे ‘मोदी, मोदी, मोदी’ के नारों से पूरा माहौल गूंज गया।

ओखी तूफान प्रभावित राज्‍यों के दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘केंद्र की ओखी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों पर निगरानी रखे हुए है और उचित बचाव व राहत कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है। हम प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम कंधे से कंधे मिलाकर उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो चक्रवात के कहर से प्रभावित हुए हैं।

पीएम मोदी इस दौरान लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल समेत अन्य दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे। पिछले दिनों चक्रवाती तूफान ने इन क्षेत्रों में काफी तबाही मचाई थी।बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान क्षेत्र के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और कुछ लोगों के साथ भी मुलाकात करेंगे। केरल के सरकारी अधिकारियों के मुताबिक पीएम मोदी की यात्रा के बारे में आधिकारिक सूचना आ गई है। इसलिए प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पीएम मोदी मैंगलोर पहुंचे तो उन्‍हें देखने के लिए काफी संख्‍या में लोग मौजूद थे। उन्‍हें देखकर लोगों ने मोदी, मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।

गौरतलब है कि पिछले 30 नवंबर को केरल, तमिलनाडू और लक्ष्यद्वीप समेत कई तटीय इलाकों में ‘ओखी’ तूफान ने कहर बरपाया था, जिसके चलते तिरुवनंतपुरम और कोल्लम के सैकड़ों मछुआरों को जान से हाथ धोना पड़ा और लगभग 200 से ज्यादा मछुआरें अभी भी लापता हैं। इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन इलाकों का दौरा कर पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई थी। राहुल गांधी ने इन इलाकों के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इनकी आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया है।

You may have missed