February 1, 2025

पीएम आवासों में परिवारों को शिफ्ट कराने के लिए कलेक्टर ने शीघ्र बैंक ऋण स्वीकृत कराने के दिए निर्देश

thumbnail (2)

रतलाम,25 जुलाई (इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा बनवाए गए ईडब्ल्यूएस आवासों में पात्र परिवारों को शिफ्ट कराने के लिए उनको शीघ्र बैंकों से ऋण स्वीकृत कराए जाएं।

यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राकेश गर्ग को बैठक में दिए। नगर निगम कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास भी बैठक में उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पीएम आवास योजना में नगर निगम द्वारा डोसी गांव तथा मुखर्जी नगर में 432 आवास निर्मित कराए गए हैं जो शहर के अजंता टॉकीज रोड क्षेत्र, प्रकाश नगर तथा शिवशंकर नगर के सूचीबद्ध 432 परिवारों के लिए बनाए गए हैं। बताया गया कि सूचीबद्ध परिवारों में से 132 परिवारों ने 20-20 हजार रूपए मार्जिनमनी जमा करा दी है, अब उनके लिए कों से ऋण स्वीकृत किया जाना है। बैंकों द्वारा 1 लाख 80 हजार रुपया प्रति परिवार ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री गर्ग को निर्देशित किया कि सोमवार को विभिन्न में बैंक प्रबंधकों की बैठक आयोजित कर उनको हितग्राही परिवारों के वित्त पोषण का लक्ष्य प्रदान किया जाए। शीघ्र ऋण स्वीकृति एवं वितरण करवाएं ताकि परिवार अपने आवास में शिफ्ट हो सके। अब तक 16 परिवारों के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। योजना में 396 आवास डोसी गांव में तथा 36 आवास मुखर्जी नगर में बनाए गए हैं।

You may have missed