mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

रतलाम,05 जनवरी (इ खबरटुडे)। अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रिंगनोद पुलिस ने ग्राम परवलिया के बांछड़ा डेरे से मंदसौर के एक युवक को अवैध रूप से हथियार ले जाते गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल व एक कारतूस जब्त किया गया है।

आरोपी को गुरुवार को जावरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 19 जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि पलवलिया के बांछड़ा डेरे में एक युवक पिस्टल लेकर घूम रहा है।

सूचना पर रिंगनौद थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर के नेतृत्व में दल ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की। इसी दौरान आरोपी मनीष पिता मोहनदास बैरागी (37) निवासी छीपा बाखल गुदरी मंडी गेट, मंदसौर जाता दिखाई दिया। हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्टल व 12 बोर का एक कारतूस पाया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि आरोपी पिस्टल कहां से लाया था, इस संबंध में उससे पूछताछ कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button