पारम्परिक उल्लास एवं सद्भाव के साथ मनाये त्यौहार – कलेक्टर
कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये शांति समिति की बैठक आयोजित
रतलाम 10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले में आगामी प्रमुख त्यौहारों को पारम्परिक उल्लास, सद्भाव तथा भाई चारे के साथ मनाये जाने के लिये एवं इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये शांति समिति की बैठक में सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सतर्कतापूर्वक पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। व्यवस्थाओं को बनाये रखने में सभी वर्गो एवं शांति समिति के सदस्यों से उन्होने पुलिस – प्रशासन को आवश्यक सहयोग करने की अपेक्षा की है।नवरात्री, दशहरा, मोहर्रम, दीपावली, गुरूनानक जयंती आदि त्यौहारों पर प्रशासन, पुलिस सहित सभी सरकारी विभागों को चाकचौबंद होकर त्वरित कार्यवाही के लिये सतत सक्रिय रहने के निर्देश भी दिये।
सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों द्वारा भी त्यौहारों पर व्यवस्था बनाये रखने हेतु सहयोग किये जाने को आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा ने भी बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
गरबा कार्यक्रम रात 12 बजे तक होगे
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार नवरात्री के दौरान गरबा कार्यक्रमों को रात 12 बजे तक समाप्त किया जायेगा। गरबा आयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारियों तथा संबंधित थाना पुलिस द्वारा अनुमति जारी की जायेगी। नवरात्री के दौरान जिले के प्रमुख देवी मंदिरों पर एवं गरबा स्थलों पर पुलिस बल, प्रकाश, पेयजल, भीड़ नियंत्रण, मुर्तियॉ विसर्जन के दौरान तैराकों की तैनाती, वाहनों के आवागमन, पार्किग व्यवस्था, अस्थायी विद्युत कनेक्शन, सड़कों के पेचवर्क, महिलाओं की सुरक्षा, डी.जे.साउड पर प्रतिबंध, जबरन चंदा वसूली पर रोक, अतिक्रमण हटाने संबंधी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।
मोहर्रम जुलूस का समापन तय समय पर होगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि मोहर्रम पर्व पर निकलने वाले ताजियों का जुलूस निर्धारित मार्ग से होकर ही निकाला जायेगा। जुलूस को निर्धारित समय पर प्रारम्भ कराने एवं सुबह निर्धारित समय पर समापन कराने की जिम्मेदारी शहर एसडीएम एवं सीएसपी को सौपी गई है। ताजियों के निकलने वाले मार्गो पर बिजली के तारों और केबलों को व्यवस्थित करने के लिये बिजली कम्पनी अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है। मोहर्रम के दौरान सड़कों का पेचवर्क एवं साफ-सफाई के लिये नगर निगम आयुक्त को ताकिद की गई है।
ताजियों के जुलूस के दौरान धारदार हथियार, आग्नेय शस्त्र लेकर चलने और टयुब लाईट फोड़ने के करतब तथा पटाखे छोड़ने के करतब तथा प्रदर्शनों को प्रतिबंधित करने के आदेश दिये गये है। बोहरा समाज के मोहर्रम पर्व के दौरान संबंधित स्थानों पर साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था एवं पुलिस बल तैनात किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। मोहर्रम पर्व के दौरान अमृत सागर तालाब पर पर्याप्त पुलिस बल व प्रशिक्षित तैराकों को तैनात करने के भी निर्देश दिये गये है।
दशहरे पर होगे पुख्ता इंतजाम
शहर में मुख्य रूप से दो स्थानों पर दशहरे के दौरान रावण दहन कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य रूप से होगा। इसके अंतर्गत पोलोग्राउण्ड मैदान तथा हनुमान ताल मैदान पर पुख्ता इंतजाम किये जायेगे। इस दौरान पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, वाहन पार्किग, पेयजल, फायर फाईटर, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम करने के लिये निर्देशित किया गया है।
दीपावली पर मुख्य बाजारों में विशेष इंतजाम किये जायेगे
बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने दीपावली पर्व को लेकर शहर के प्रमुख बाजाराें में विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दीपावली के दौरान माणक चौक, चांदनी चौक सहित प्रमुख बाजारों में विशेष पुलिस इंतजाम किये जायेगे। सड़कों पर प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित किया जायेगा।
बाजाराें में वाहन पार्किग हेतु स्थलों का निर्धारण कर पार्किग व्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा। दीपावली पर्व के दौरान दुकानदारों के द्वारा सड़कों व फुटपाथों पर सामान रखकर यातायात बाधित करने के खिलाफ सख्ती बरती जायेगी। इसके लिये एसडीएम शहर, नगर निगम आयुक्त, यातायात डीएसपी एवं सभी थाना प्रभारी निरंतर निरीक्षण, पर्यवेक्षण एवं कार्यवाही करेगे।
सभी त्यौहारों के दौरान पुलिस कन्ट्रोल रूम पर फायर फाईटर तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था मय एम्बुलेंस के करने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आवारा मवेशियों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाने, महिलाओं की सुरक्षा के लिये बाजारों में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात करने, सड़कों के रखरखाव, बिजली व्यवस्था सुचारू बनाये रखने तथा सुरक्षा एवं कानुन व्यवस्था को लेकर सख्त इंतजाम किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
बैठक में सभी सदस्यों ने उल्लास व सदभाव के साथ त्यौहारों को मनाये जाने तथा व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिये उपयोगी सुझाव दिये। बैठक में महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे सहित अनुविभागीय अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, यातायात पुलिस उप अधीक्षक, थाना प्रभारीगण, तहसीलदार, नगर सुरक्षा समिति सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण एवं शांति समिति के सदस्य गण मौजूद थे।