November 1, 2024

पानी को लेकर हाहाकार-लोगों ने की पार्षद की पिटाई

रतलाम,9 जून (इ खबरटुडे)। ढोलावाड में पर्याप्त जल होने के बावजूद असफल नेतृत्व के चलते शहर में पानी को लेकर मचे हाहाकार का असर नजर आने लगा है। पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने आज एक पार्षद और लाइनमेन की पिटाई कर दी। यदि जल्दी ही शहर की स्थिति ठीक नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं जब इसका खामियाजा बडे नेताओं को भी भुगतना पड सकता है।
उल्लेखनीय है कि शहर के प्रमुख जलोत धोलावाड जलाशय में पर्याप्त मात्रा में पेयजल होने और यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत नई पाईप लाईन डल जाने के बावजूद पिछले कई दिनों से शहर में पानी का संकट बना हुआ है। नगर निगम के असफल नेतृत्व के चलते पेयजल वितरण की व्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही है। पानी की कमी से परेशान नागरिकों के सब्र का बान्ध अब टूटने लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,गुरुवार शाम को जवाहर नगर के रहवासियों ने इक_ा होकर एक पार्षद और लाईनमेन की पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,लगातार चार दिनों से नल नहीं आने से परेशान लोग चाहते थे कि क्षेत्र में कम से कम पानी का टैंकर आ जाए। लेकिन पार्षद ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। गुरुवार शाम को लोगों का गुस्सा फूट पडा और उन्होने पार्षद की पिटाई कर दी। बताते है कि पार्षद को पीटते पीटते लोग राम मन्दिर रोड तक ले आए थे। हांलाकि इस घटना की न तो पुलिस में रिपोर्ट हुई और ना ही कोई अधिकृत तौर पर इस घटना की पुष्टि कर रहा है। लेकिन यह वाकया देखने वालों का तादाद काफी बडी है।
जलसंकट को लेकर एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि की पिटाई नगर निगम के बडे नेताओं के लिए एक संकेत है कि यदि उन्होने जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं किया,तो उन्हे भी लोगों के गुस्से का खामियाजा भुगतना पड सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds