January 23, 2025

पाक मंत्री की धमकी, कश्मीर पर भारत का समर्थन करने वाले देशों पर भी गिरेगी मिसाइल

pakisthan.j01

इस्लामाबाद,30 अक्टूबर(इ खबर टुडे )। कश्मीर मसले को लेकर युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तानी नेताओं और मंत्रियों की कमी नही हैं। मगर इस बार पाक के एक मंत्री के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि कश्मीर के मसले पर भारत का साथ देने वाले देशों पर भी पाकिस्तानी मिसाइल गिरेगी और उसे भी इस्लामाबाद का दुश्मन समझा जाएगा।कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री अली अमीन गंडापुर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि यदि भारत के साथ कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ता है, तो पाकिस्तान युद्ध के लिए मजबूर हो जाएगा। जो देश कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें हमारा दुश्मन माना जाएगा। भारत और उसका समर्थन करने वाले देशों पर पाकिस्तानी मिसाइल दागी जाएगी।

पाकिस्तानी पत्रकार नाएला इनायत ने वीडियो का एक हिस्सा ट्वीट किया, जिसमें मंत्री भड़काऊ टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। कश्मीर मुद्दे पर पाक नेता की बयानबाजी ऐसे समय में सामने आई है, जब इस मामले को लेकर पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर मुंह की खानी पड़ी है। जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के नई दिल्ली के कदम पर रोना रोने के बाद इस्लामाबाद ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को एकतरफा बंद कर दिया है। दोनों देशों के बीच तनाव भी चरम पर है और पाकिस्तान भारत के साथ लगी सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है।

You may have missed