रतलाम

पहले प्रवेश दे विद्यालयों मे, फिर अन्य दस्तावेज की बात करें – बी.चन्द्रशेखर

रतलाम 22जून(इ खबरटुडे)।  कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने शैक्षणिक सत्र के मद्देनजर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के संचालकों को विद्याथियों को तत्काल प्रवेश देने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया हैं कि उनके संज्ञान में आया हैं कि कतिपय विद्यालयों के द्वारा प्रवेश के समय विद्याथियों से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी संबंधी प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है। श्री चन्द्रशेखर ने सभी को हिदायत दी हैं कि सर्वे प्रथम विद्याथियों को विद्यालय में प्रवेश देना सुनिश्चित किया जाए। बाद में आवश्यकतानुसार अन्य दस्तावेज व जानकारियों की अपेक्षा विद्याथियों से की जाए। कलेक्टर ने कहा हैं कि प्रवेश के समय अनावश्यक दस्तावेजों की मांग करने वाले शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विरूध्द कठोर कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button