November 22, 2024

पहले अतिक्रमण हटाये बाद में अन्य कार्यवाही करें-कलेक्टर

रतलाम 12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज नगर निगम आयुक्त को हिदायत दी कि वे स्पष्ट तौर पर दिखाये देने वाले अतिक्रमण जिनमें संचय की कोई गुंजाईश नहीं है उन्हें पहले तत्काल हटाये और बाद में अन्य कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि जहॉ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा हो जहॉ अतिक्रमण के विवादित होने संबंधी कोई शंका न हो वहा तत्काल अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण निरंतर अतिक्रमण हो रहा है। यदि अपना काम ठीक से नहीं किया, अधिकारों का उपयोग नहीं किया और सख्ती नहीं बरती गई तो अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जायेगी जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बिजली के खम्बे लाईट नहीं, वेतन भी नहीं
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने गत दिवस आयोजित बैठकों में जिला चिकित्सालय परिसर में एवं कलेक्टोरेट परिसर में रात में होने वाले अंधेरे के कारण आमजन को परेशानियों से निजात दिलाने के लिये नगर निगम आयुक्त को प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिये थे। श्री झारिया ने बताया कि उन्होने विद्युत विभाग प्रभारी राजेन्द्रसिंह को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिये थे। आज समीक्षा बैठक में पता चला कि कुछ स्थानों पर बिजली के खम्बे तो लगा दिये गये हैं किन्तु अंधेरा पूर्ववत व्याप्त है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को प्रकाश व्यवस्था हो जाने तक विद्युत शाखा प्रभार राजेन्द्रसिंह का वेतन रोकने के आदेश दिये है। उन्होने आयुक्त श्री झारिया को हिदायत दी हैं कि वे अपने अधिनस्थों से सही एवं समुचित तरीके से कार्य कराया जाना सुनिश्चित करे।
रोजगार गारंटी योजना में मजदूरी की दर दो सौ रूपये करने हेतु पत्र लिखे
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह को निर्देशित किया हैं कि वे जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मजदूरों को दिये जाने वाली राशि को दो सौ रूपये किये जाने हेतु शासन को उनके हस्ताक्षर से पत्र प्रेषित करे। उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान में रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 159 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी प्रदान की जाती है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को खुले में शौच मुक्त गॉव बनाने के क्रम में सौ गॉवों में 19 अक्टूबर से पहले प्रशासकीय स्वीकृतियॉ जारी करने एवं कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

You may have missed