परेश रावल समेत कई सांसदों ने तोड़ा ऑड-ईवन
नई दिल्ली,25 अप्रैल(इ खबरटुडे)।दिल्ली में ऑड-ईवन के बीच शुरू हुए संसद के सत्र में हिस्सा लेने जा रहे सांसद परेशान नजर आए। इसके चलते उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से मांग की थी कि उन्हें इस नियम से छूट दिया जाए, लेकिन आप सरकार ने छूट की बजाय छह डीटीसी बसें दे दीं।
सांसदों को राज्य सरकार का यह कदम रास नहीं आया और महज दो भाजपा सांसद रंजन भट्ट और हरि ओम पांडे ही इसका उपयोग करते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ कुछ सांसद को कानून के अनुसार ऑड नंबर की कार में संसद पहुंचे। वहीं कुछ सांसदों ने नियम तोड़ने हुए ईवन नंबर की गाड़ी में संसद पहुंचना पसंद किया।
परेश रावत ने माफी मांगी और कहा कि आगे से वो ध्यान रखेंगे
नियम तोड़ने वाले भाजपा सांसदों में परेश रावल के अलावा चौधरी बाबुलाल, प्रहलाद पटेल, उदित राज, अश्विनी चोपड़ा, केपी मौर्य और बीसी खंडूरी शामिल हैं। हालांकि, संसद भवन पहुंचते ही परेश रावत ने इस घटना को गलती बताते हुए माफी मांगी और कहा कि आगे से वो इस बात का ध्यान रखेंगे।