परिवहन विभाग ने 25 लाख से अधिक बकाया कर जमा करवाया
बकाया कर जमा नही करने पर परमिट होंगे निरस्त
रतलाम,08 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिला परिवहन कार्यालय रतलाम द्वारा जारी वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा प्रदत्त राजस्व लक्ष्य की पूर्ति के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विगत माह में लगभग पच्चीस लाख से अधिक का बकाया कर जमा करवाया जा चुका है। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सभी बस संचालकों निर्देशित किया गया है कि जिनके वाहन कर बकाया है वे शीघ्र जमा करवा दें अन्यथा उनके स्थाई परमिट निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी सुश्री रीना किराड़े ने बताया कि विशेष अभियान के तहत वाहन कर बकायादारों को चिन्हित करके उनके निवास के पतो तथा जहां वाहन खड़े होते हैं या संचालित होते हैं वहां जांच करके नोटिस आदि तमिल करवाए जा रहे है।ं साथ ही कर बकाया का अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है। इसके प्रतिफल में लगभग पच्चीस लाख रूपए बकाया कर विगत माह जमा करवाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जिन माल वाहनों का कर बकाया है वह भी कर जमा करवा दें। साथ ही 12 टन से अधिक क्षमता वाले माल वाहनों के पास आजीवन कर जमा कराने का भी विकल्प है। इसका भी लाभ उठाएं। 12 टन क्षमता वाले माल वाहनों को आजीवन कर जमा करना होता है वह भी शीघ्र जमा कराएं तथा जांच अभियान के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अन्य कार्यवाही से बचे 16 टन से अधिक वजन क्षमता वाले माल वाहनों के एक्सेल वजन क्षमता में 12ः50 प्रतिशत वृद्धि की गई है वह भी तुरंत नियमानुसार जिला परिवहन कार्यालय से अपने पंजीयन कार्ड तथा परमिट में एकसल वजन वृद्धि करवा लें। शीघ्र ही परिवहन विभाग जिले के मुख्य स्थानों पर वाहन कर बकायादारों की सूची भी प्रकाशित करने की योजना बना रहा है।