मंदसौर

पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी पति ने

मंदसौर 10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।  जिले के सुवासरा में शनिवार सुबह एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 5 बजे पप्‍पू पिता केशुराम बंजारा (34) निवासी सुवासरा ने अज्ञात कारणों से अपनी पत्नी माया बंजारा( 30) पर चाकू से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी चाकू से वार कर घायल कर लिया।

घर में शोर शराबे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना पर सुवासरा की 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची जब तक पति की सांसे चल रही थी। सुवासरा अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालात में 108 एम्बुलेंस से ही जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

Back to top button