November 15, 2024

पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर गरीबों और वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण

रतलाम ,13 फरवरी(इ खबरटुडे)।स्थानीय बिरियाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर गरीबों एवं वृद्धाश्रम के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण आयोजन महती उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश थानकी पूर्व जनरल मैनेजर पूजा इंडस्ट्रीज प्रा.लि. भावनगर (गुजरात) ने की।

 प्रमुख अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत डॉ. लीला जोशी, विशेष अतिथि रिटायर्ड सहायक खाद्य अधिकारी देवेन्द्र राजपुरोहित, डॉ. रवीन्द्र उपाध्याय, डॉ. रेलेव अस्पताल पधारे। कार्यक्रम का संचालन कानूनी सलाहकार सुभाष भïट्ट एडवोकेट ने किया व आभार प्रदर्शन सुश्री हांसी शिवानी ने किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि वे मेरे ममरे भाई थे और उनकी गोदी में खेलने का मुझे कई बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्हीं के आशीर्वादों एवं उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य उपभोक्ताओं की सेवा करके कर रहा हूं।
इसी कार्यक्रम में हमारी संस्थाएं पं. दीनदयाल उपाध्याय उपभोक्ता एवं वैश्विक उपभोक्ता एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता के झंडे तले आज इनकी पुण्यतिथि पर किया है। जिसमें आने वाले अतिथियों के साथ ही वृद्धाश्रम के सभी सदस्यों का हीमोग्लोबिन एवं स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. लीला जोशी एवं डॉ. उपाध्याय ने किया। इनके पूर्व शुक्ला एवं हांसी शिवानी ने अतिथियों एवं पंडित को पुष्पमाला पहनाई। बाद सभी अतिथियों ने संक्षेप में उपभोक्ताओं की समस्याओं पर विचार रखे।
कार्यक्रम में श्री परमार, एनएल भटेवरा, कायस्थ ने संबोधित किया एवं स्वरचित कविता पाठ दवे साहब, श्रीमती शर्मा एवं वीनू शिवानी ने किया जिसकी सबने प्रशंसा की। वृद्धाश्रम के अधिकारी श्री जोशी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग किया जिसका संस्था ने आभार व्यक्त किया।

You may have missed

This will close in 0 seconds