न्यू रोड पर चला निगम का पंजा ,जलभराव की समस्या उत्पन होने के बाद खुली नगर निगम की नींद:देखिये लाइव वीडियो
रतलाम,03 जुलाई(इ खबरटुडे)।नगर निगम की लापरवाही से नगर की जनता भलीभांति परिचित है। जब तक पानी सर से उपर नहीं निकलता है तब तक निगम की नींद नहीं खुलती है। नगर के मुख्य मार्गो में से एक न्यू रोड हर वर्ष बारिश के समय जल भराव की समस्या से प्रभावित होता है ,बावजूद नगर निगम बारिश से पहले उचित कार्यवाही ना करते हुए समस्या को बढ़ावा देता है।
निगम ने आज न्यू रोड पर अवैध रूप से बने हुए अतिक्रमण को तोड़ कर नालियों की सफाई करवाई । इस दौरान निगम के अधिकारी एवं पुलिस जवान मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियो व रहवासियो में नोक-झोक भी हुई ,दुकानदारों कहना था की हम स्वयं ही अतिक्रमण हटा लेंगे ,निगम की कार्यवाही से ज्यादा नुक्सान होगा । लेकिन निगम अधिकारी ने साफ़ कह दिया की अतिक्रमण हटाना था,तो पहले किया क्यों ,निगम अपनी कार्यवाही नहीं रोकेगा। कई लोगो ने जेसीबी के आने से पूर्व ही अतिक्रमण तोडना शुरू कर दिए थे।
बीते दिनों में हुई बारिश से न्यू रोड पर जल भराव होने से कई दुकानों में पानी पहुंच गया था। जिसका मुख्य कारण क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा बनाये गये पक्के अतिक्रमण रहा। लोगो ने क्षेत्र की नालियों को पूरी तरह से बंद कर दिया जिसके चलते बारिश के पानी का निकास पूर्णरूप से बाधित हो जाता है और पानी सड़को पर ही जमा हो जाता है।
देखिये लाइव वीडियो
क्षेत्र के सर्वानंद बाजार संचालक ने अपने मॉल के आगे पूर्णरूप से पक्का निर्माण कर नाली को जाम कर दिया और इसी के ऊपर पार्किन बना दिया जिसके चलते क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित होता है। पूर्व में भी सर्वानंद बाजार संचालक को नोटिस जारी करते हुए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सख्ती से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन बी.चन्द्रशेखर के स्थानांतरण होते ही संचालक ने फिर अपनी मनमानी शुरू कर दी। क्षेत्र में ऐसे कई बड़े-बड़े दुकानदार है जो इन अतिक्रमण को बढ़ावा देकर जलभराव की समस्या को निमत्रण देते है।