December 24, 2024

न्यूरोड के व्यवसाइयों को निगम के नोटिस

एमओएस कवर करने के मामले में मागा स्पष्टीकरण,नहीं देने पर तोडने की धमकी

रतलाम,13 जुलाई (इ खबरटुडे)। न्यूरोड पर बरसों से व्यवसाय कर रहे अनेक व्यवसाइयों को निगम के लोकनिर्माण विभाग द्वारा सोमवार को एमओएस को कवर कर लेने सम्बन्धी नोटिस जारी करते हुए निर्माण कोतोडने की चेतावनी दी गई है। निगम द्वारा जारी नोटिस को लेकर तरह तरह की चर्चाएं जोर पकड रही है। कहा जा रहा है कि निगम के कतिपय अधिकारी नोटिस के जरिये कमाई की जुगाड कर रहे है। मजेदार बात यह है कि जिन्हे नोटिस दिए गए हैं उनमें से अधिकांश लोगों ने निगम से अनुमति लेकर ही निर्माण किए है और  जिस समय निर्माण हो रहा था,उस समय निगम अधिकारियों को कोई आपत्ति नहीं थी। अब अचानक नोटिस दे दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,सोमवार सुबह न्यूरोड स्थित अधिकांश दुकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निगम के लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। इन नोटिसों में कहा गया है कि व्यवसाइयों ने एमओएस को कवर करते हुए निर्माण किया है और निर्माण अभी भी जारी है,इसलिए निर्माण को तत्काल रोका जाए। यह कृत्य नगर निगम अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय कृत्य है। नोटिस में व्यवसाइयों से कहा गया है कि वे १६ जुलाई को प्रात:ग्यारह बजे स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि नियत दिनांक व समय पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया तो १७ जुलाई की शाम पांच बजे के बाद उक्त निर्माणों को निगम की गैंग द्वारा हटवा दिया जाएगा और सारा व्यय भी व्यवसाइयों से ही वसूला जाएगा।
नोटिस मिलने से न्यूरोड के व्यवसाइ हैरत में है। इसका कारण यह है कि न्यूरोड पर स्थित दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में से कुछ तो कई दशक पुराने है। इनमें से अधिकांश का निर्माण निगम से बाकायदा अनुमति लेकर किया गया है। अनुमति लेकर किए गए निर्माण पर निगम द्वारा नोटिस दिया जाना किसी के भी गले नहीं उतर पा रहा है। इतना ही नहीं यह सवाल भी खडा है कि जिस समय निर्माण किए जा रहे थे,उस समय तो नगर निगम के अफसरों ने कोई रोक टोक नहीं की। अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि तमाम व्यवसाईयों को नोटिस दे दिया गया है।
मजेदार तथ्य यह भी है कि स्वयं महापौर डॉ.सुनीता यार्दे का यार्दे नर्सिंग होम भी इसी मार्ग पर है और इसमें भी एमओएस को रिक्त नहीं छोडा गया है। यह भवन भी दशकों पुराना है। लेकिन इस भवन को नोटिस नहीं दिया गया है। जबकि न्यूरोड पर स्थित अन्य कई दशकों पुराने भवनों को नोटिस जारी किए गए है।
निगम की व्यवस्था को जानने वालों का दावा है कि उक्त नोटिस लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कमाई का साधन है। नगर शिल्पज्ञ सलीम खान हाल ही में सेवानिवृत्त हुए है। फिलहाल यह पद रिक्त है। इस मौके का फायदा उठाने के लिए लोक निर्माण विभाग के कुछ अफसरों ने यह कदम उठाया है। हांलाकि निगम के अधिकारी इस सम्बन्ध में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दे रहे हैं। न्यूरोड क्षेत्र के सब इंजीनियर राजेन्द्र मिश्रा है। जब उनके मोबाइल पर सम्पर्क का प्रयास किया गया,तब यहा जानकारी दी गई कि वे अस्वस्थ है और बात नहीं कर सकते।
nigam notice

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds