नो एक्सक्युस प्लिज, रिजल्ट चाहिए – कलेक्टर
प्रमुख सचिव को पत्र, अस्पताल प्रबंधक को शोकाज़ नोटिस
रतलाम 12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने समयसीमा की बैठक में अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि वे कार्यो को अंजाम तक पहुचाने के लिये सुक्ष्मतापूर्वक निगरानी करें। समस्याओं का पता लगाये। समस्याओं को हल करने के तरीके बताये और फिर सही ढंग से काम नहीं करने वाले अमले के विरूध्द सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।
नायब नाजीर रावटी निलम्बित
उन्होने आज बैठक में रावटी के तीन कोटवारों का वेतन आहरित न किये जाने पर नायब नाजीर को निलम्बित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अस्पताल प्रबंधक कुमारी मिनोहा कमल को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने एवं कुमारी कमल को हटाये जाने हेतु प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को चेताया कि उन्हे कार्यो के विलम्ब होने पर किसी प्रकार के कारणों में कोई रूचि नहीं है, परिणाम चाहिए। कलेक्टर ने समग्र पोर्टल के पहले पेंशन प्राप्त किन्तु बाद में वंचित किये गये पेंशन हितग्राहियों को पेंशन का लाभ दिलाये हेतु 15 अक्टूबर को एक दिवसीय केम्प लगाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये।
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज बैठक में मुख्यमंत्री आवास योजना एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों के अब तक निराकरण नहीं होने एवं जरूरतमंदों को लाभ पहुॅचने में होने वाले विलम्ब पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने लीड बैंक मैनेजर श्री आर.के.पिप्पल के कहने पर कि वे दिन रात लगे हुए हैं पुछा कि रिजल्ट कहा हैं। कलेक्टर ने कहा कि वे लिखित में दे कि वे कार्य कराने में सक्षम नहीं है ताकि वे स्वयं बैंको से प्रकरण स्वीकृत कराने के लिये कार्यवाही कर सके, क्योकि आखिरकार मध्यप्रदेश शासन को जवाब तो कलेक्टर को ही देना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया और क्षेत्रिय ग्रामीण बैंकों की विभिन्न शाखाओं में जून-जुलाई में प्रकरण लगाने के बावजूद असहयोग करते हुए अब तक प्रकरण स्वीकृत नहीं किये गये है। जो कि उनकी शासन की योजनाओं के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।
पेंशन शाखा का वेतन नहीं निकलेगा, लिख कर दे
पेंशन प्राप्त किन्तु अब वंचित हितग्राहियों के लिये नगर निगम में 15 अक्टूबर को केम्प
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को पेंशन की पात्रता रखने वाले शत प्रतिशत हितग्राहियों को पेंशन उपलब्ध न करा दिये जाने तक नगर निगम की पेंशन शाखा में कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारियों को वेतन न दिये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया को लिखकर देने के भी निर्देश दिये है। कलेक्टर ने पेंशन शाखा के प्रभारी राजेश उपाध्याय, मोईन कुरैशी व आउट सोर्स पर कार्य करने वाले कार्यरत कर्मचारी को बैठक में तलब किया। उनसे समग्र पोर्टल लागु होने के पूर्व और बाद कि स्थिति में पेंशन से वंचित किये गये हितग्राहियों की सूची मांगी। पेंशन शाखाा के द्वारा पंजी प्रस्तुत की गई। जिसके अनुसार 290लोगों को समग्र पोर्टल के बाद विभिन्न कारणों से पेंशन के लिये अपात्र घोषित किया गया । कलेक्टर ने 15 अक्टूबर को दस्तावेजों की कमियों को दुर करने के लिये एक केम्प आयोजित करने के निर्देश दिये है। केम्प के प्रभारी परियोजना अधिकारी शहर विकास अभिकरण के.एस.कुमार रहेगें। कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि जब तक प्रत्येक छुटे हुए व्यक्ति को पेंशन नहीं मिल जाती हैं तब तक पेंशन शाखा के किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं निकलेगा।