December 24, 2024

निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

lok sabha elections 2014 dates

रतलाम 8मार्च(इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे ने लोकसभा निर्वाचन-2014 से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। अपर कलेक्टर निर्मल उपाध्याय को आदर्श आचरण संहिता तथा कानून एवं व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। वे निर्वाचन आदर्श आचार संहिता के उपबंधों को लागू कराएंगे तथा इस संबंध में प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करेंगे। उन्हें स्टैÏण्डग कमेटी की बैठक आयोजित करनी होगी।श्री उपाध्याय को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुद्रकों एवं प्रकाशकों से संबंधित कार्य भी सौंपा गया है।वे सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की नियुक्ति करेेंगे तथा भवन अधिग्रहण की कार्यवाही भी करेंगे।
प्राचार्य कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम डा.विक्रम दत्ता एवं प्राध्यापक कन्या महाविद्यालय रतलाम डा.आर.के.कटारे को मतदान एवं मतगणना दलों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी दी गई है। वे मास्टर ट्रेनर्स की सहायता से मतदान दलों,मतगणना दलों तथा सेक्टर आफिसर्स को प्रशिक्षित करेंगे। उन्हें फ्लार्इंग स्क्वाड,स्थाई निगरानी जांच दल,वीडियो व्यूर्इंग टीम, जिला स्तरीय लेखा दल एवं वीडियो निगरानी दल के प्रशिक्षण का दायित्व भी सौंपा गया है।
सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर जी.एस.बेनल को निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डाबर मैनपावर मैनेजमेन्ट के लिए उत्तरदायी बनाए गए हैं।कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण एन.के.श्रीवास्तव एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ए.के.संतोषी को ईव्हीएम मैनेजमेन्ट का काम सौंपा गया है। जिला पेंशन अधिकारी विजयसिंह नरेटी को मतदान दलों एवं मतगणना दलों की मानदेय राशि के वितरण की जिम्मेदारी दी गई हैं। जिला कोषालय अधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता बैलेट पेपर,डमी बैलेट तथा स्ट्रांग रूम से जुड़े इंतजामों के लिए जिम्मेदार होंगे। सहायक आयुक्त आबकारी आलोक खरे प्रेक्षकों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मधु गुप्ता तथा अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती ममता खेड़े मैटेरियल मैनेजमेन्ट से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगी। उप संचालक जनसंपर्क नीरज शर्मा को मीडिया सेन्टर एवं पेड न्यूज से संबंधित कार्यों का दायित्व दिया गया है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संतोष साल्वे एवं प्राध्यापक कला एवं विज्ञान महाविद्यालय एस.एस.मौर्य को स्वीप प्लान से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सी.एल.पासी कम्युनिकेशन प्लान से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायी होंगे। कम्प्यूटराईजेशन का समस्त कार्य जिला सूचना अधिकारी दीपक व्यास के जिम्मे रहेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रतलाम सुनील कुमार झा एवं जिला परिवहन अधिकारी विक्रमजीतसिंह कंग को ट्रांसपोर्ट मैनेजमेन्ट का दायित्व दिया गया है। संयुक्त कलेक्टर एस.के.मिश्रा एवं जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिकायतों के निराकरण के लिए उत्तरदायी बनाए गए हंै। मैनेजर जिला ई-गवर्नेंस मोहम्मद हुसैन ईव्हीएम,यूआरएल,ई-मेल तथा साफ्टवेयर मैनेजमेन्ट कार्य की देख-रेख करेंगे। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम का जिम्मा सीईओ जनपद पंचायत रतलाम पंकज जैन को सौंपा गया है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती ममता खेड़े को रूटचार्ट तैयार करने तथा अभिलेख व ईव्हीएम सीलिंग का कार्य भी सौंपा गया है। विद्युत व्यवस्था से संबंधित समस्त उत्तरदायित्व अधीक्षण यंत्री एमपीईबी धर्मेन्द्र पाटीदार को सौंपा गया है।
वोटर टर्न आउट रिपोर्ट एवं टेबुलेशन का कार्य संयुक्त कलेक्टर आर.के.नागराज की देखरेख में होगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम सुनील झा पीओएल एवं भोजन व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्हें सामग्री के वितरण एवं वापसी तथा मतगणना स्थल व्यवस्था का प्रभार भी सौंपा गया है। जिला पंजीयक दीपक गौड़ सभी प्रकार के प्रवेश पत्र जारी करने के लिए अधिकृत किए गए हैं। संयुक्त कलेक्टर एस.के.मिश्रा डाक मतपत्र एवं ईडीसी की तैयारी से संबंधित कार्यों की देखरेख करेंगे। प्रचार-प्रसार के लिए जुलूस,सभा,वाहन और माईक आदि की अनुमति देने का काम संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एसडीएम का होगा। संयुक्त कलेक्टर आर.के.नागराज को मतदाता सूची की तैयारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा को जिले का मैनेजमेन्ट/एक्शन प्लान तैयार करने का दायित्व दिया गया है।
कलेक्टर श्री दुबे ने उपरोक्त सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सौंपे गए कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी (लोकसभा निर्वाचन) से समन्वय स्थापित कर संपादित करें। श्री उपाध्याय संपादित कार्यों की सतत् समीक्षा करेंगे और समय-समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत भी कराएंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds