December 25, 2024

निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे व्यय पर नजर रखे – व्यय प्रेक्षक

रतलाम 9 नवम्बर(इ खबरटुडे)। 24 रतलाम संसंदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक रजनिश यादव ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में व्यय, लेखा एवं निगरानी दल में नियोजित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा किये जा रहे व्यय पर नजर रखे। राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित की जा रही रैली, सभा, जन सम्पर्क, मिलन समारोह आदि पर व्यय निगरानी दल कड़ी नजर रखे। इस दौरान कि जा रही व्यवस्थाओं एवं आयोजकों द्वारा जुटाई जा रही सामग्री, वाहनों एवं अन्य संसाधनों की संख्या चिन्हित कर उनका व्यय जोड़ा जाये। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये।

व्यय प्रेक्षक रजनिश यादव ने जिला स्तरीय रेखा दल, उड़न दस्ता, स्थायी निगरानी दल, विडियों विविग दल एवं विडियो सर्वेलेंश दल के सदस्यों से अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली गई। इस कार्य के लिये नियोजित दल के सदस्यों ने बताया कि राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा आयोजित किये जा रहे आयोजनों की निरंतर विडियोंग्राफी कराई जा रही हैं एवं उसके आधार पर आयोजनों में किये जा रहे व्यय का ब्यौरा आकलित किया जा रहा है।

इस दौरान विधानसभा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुकेश माहेश्वरी, रतलाम शहर के लिये राजीव खानापुरकर एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक विनय भटनागर द्वारा व्यय, लेखा संबंधी जानकारी दी गई। व्यय लेखा प्रभारी रमेश मोर्य ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों के व्यय संबंधी जानकारी का आयोग के निर्देशानुसार संधारण किया जा रहा है।

व्यय प्रेक्षक से सम्पर्क करें
लोकसभा उप निर्वाचन 2015 रतलाम क्षेत्र के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक रजनिश यादव निर्वाचन अवधि के दौरान संसदीय क्षेत्र में मौजूद रहेगें। व्यय संबंधी कोई भी जानकारी अथवा शिकायत करने के लिये उनसे मोबाईल नम्बर – 09013853313 पर सम्पर्क कर सकते है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds