निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन निलम्बित
शाजापुर के कर्मचारियों पर गिरी गाज
उज्जैन, 16 अक्टूम्बर ( इ खबर टुडे )। संभागायुक्त अरुण पाण्डेय ने शाजापुर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रस्ताव पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग शाजापुर की उपयंत्री कु. मनीषा मालवीय को निर्वाचन कार्य में लापरवाही तथा वरिष्ठ के साथ अभद्रता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबि तकर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय शाजापुर रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की उपयंत्री कु. मनीषा मालवीय को नोडल अधिकारी ईवीएम मशीन शाजपुर के द्वारा विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में ईवीएम मशीन को विधानसभा क्षेत्रवार पृथक-पृथक करने का कार्य सौंपा गया था, किंतु कु. मालवीय इस कार्य के लिए 10 अक्टूबर को महाविद्यालय शाजापुर में जहां ईवीएम के चिह्नित करने का कार्य प्रचलित था उपस्थित नहीं हुई। उन्होंने दूरभाष पर भी चर्चा करने से इन्कार कर वरिष्ठ से अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया। कु. मालवीय के उक्त कृत्य के कारण उन्हें म.प्र. सिविल सेवा नियम 1996 के नियम 9(1)(क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
संभागायुक्त अरुण पाण्डेय ने शाजापुर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रस्ताव पर प्रभारी श्रम पदाधिकारी शाजापुर आर.के. दीक्षित को तथा प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मनीषा नवाब को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रभारी श्रम पदाधिकारी श्री दीक्षित को जिला स्तरीय कंट्रोल रुम पर रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक के लिए कर्तव्यस्थ किया गया था लेकिन वह बिना सक्षम अनुमति के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण तथा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय शाजापुर की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मनीषा नवाब को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री दीक्षित एवं श्रीमती नवाब का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला शाजापुर रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।