रतलाम

तीन आरोपियों से 5 आग्रेय अस्त्र बरामद

चुनाव के पूर्व तेज हुआ पुलिस का चैकिंग अभियान
रतलाम,15 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। चुनाव पूर्व गुण्डा तत्वों और अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को आज एक उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी. चैकिंग के दौरान तीन बदमाशों से पांच आग्रेय अस्त्र बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ.जीके पाठक ने कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को चेकिंग  के दौरान पांच हथियार बरामद हुए। डॉ.पाठक ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने सेजावता निवासी गोवर्धन पिता नारायण लाल जोशी 35 से एक देशी कट्टा बरामद किया। इसी तरह महावीर नगर निवासी रईस पिता शहजाद खान अब्बासी 25 के कब्जे से दो पिस्टल और तीन जिन्दा राउण्ड तथा राजू उर्फ खुर्शीद पिता हमीद खान पठान 22 के कब्जे से दो पिस्टल व तीन राउण्ड बरामद किए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुध्द आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button