November 25, 2024

निर्वाचक नामावली में होगा सुधार

रतलाम 01 अगस्त(इ खबरटुडे)। निर्वाचक नामावलियों में सुधार लाने हेतु राष्ट्रीय निर्वाचक नामावलियों का शुद्धिकरण किया जा रहा है। अभियान द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और अपेक्षित सुविधाओं तथा तकनीकी का प्रभावी प्रयोग करके आंकड़े संबंधी त्रुटियों और बहुल प्रविष्ठियों, मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं की प्रविष्ठियों को हटाने, ईपीक की त्रुटियों में संशोधन करने और आंकडे़ संबंधी अन्य त्रुटियों को ठीक करने की कार्यवाही की जायेगी।

अभियान के दौरान पुर्नावृत्त फोटोग्राफ संबंधित त्रुटियों को भी ठीक किया जायेगा। जिन मामलों में फोटोग्राफ नहीं हैं उनके फोटोग्राफ एकत्रित किये जायेगे, खराब गुणवत्ता वाली छवियों को अच्छी गुणवत्ता वाली छवियों से प्रतिस्थापित किया जायेगा। आयोग द्वारा मतदाताओं की सहुलियत और उपलब्ध सुविधाओं तथा मतदान में संचालन की सहजता को ध्यान में रखते हुए आमजनता तथा राजनैतिक दलों सहित सभी पणधारियों के उचित परामर्श के साथ किसी भाग के अंदर खण्ड, भाग/मतदान केन्द्र की सीमाओं तथा मतदान केन्द्र स्थलों का मानकीकरण किया जायेगा।

You may have missed