December 24, 2024

नगर निगम और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से भैंस की मौत ,कार्यवाही के अभाव में स्कूली बच्चो के लिए भी बन सकती है मौत की सड़क

dlip ngr

रतलाम,22जुलाई (इ खबर टुडे)।रतलाम नगर निगम कमिश्नर और विद्दुत विभाग की लापवाही एक पशु पालक को भारी पड़ गई। रतलाम के दिलीप नगर क्षेत्र में निगम के अफसरों की मिली भगत से फैलाये जा रहे अतिक्रमण के चलते रविवार दोपहर को एक गर्भवती भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। पशु पालक की जानकारी के अनुसार भैस की कीमत करीब 45 हजार रूपये थी।

निगम अफसरों की जानकारी के बावजूद इस क्षेत्र में फैले अवैध अतिक्रमण इस दुर्घटना की मुख्य वजह मानी जा सकती है। पूर्व में भी इ खबर टुडे सहित नगर के कई समाचार पत्रों के माध्यम से निगम कमिश्नर को जानकारी दी गई थी की दिलीप नगर क्षेत्र में अतिक्रमण प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, बावजूद निगम कमिश्नर एस.के सिंह ने कार्यवाही करना उचित नहीं समझा। वर्तमान में भी इन अवैध रूप से बनी झोपड़-पटीयो में गलत तरिके से बिजली सप्लाई की जारी रही है , जिसके कारण खुले तार पानी के गड्ढो में जा गिरे और ये हादसा हो गया।

कार्यवाही नहीं होने पर स्कूली बच्चो के लिए भी बन सकती है मौत की सड़क
घटनास्थल से करीब 100 कदम पर ही क्षेत्र का एक स्कूल है ,जिसमे दिलीप नगर ,बजरंग नगर ,राजीव नगर ,आज़ाद नगर ,अर्जुन नगर के बच्चे पढ़ते है। इस स्कूल में जाने के लिए केवल एक मात्र रास्ता इसी सड़क से होकर गुजरता है। निगम अधिकारियो ने यदि समय रहते इन अवैध निर्माणों का निराकरण नहीं किया तो ये सड़क स्कूली बच्चो के लिए मौत की सड़क बन सकती है।

 

इस विषय में इ खबर टुडे ने जब निगम आयुक्त से फोन पर बात करने की कोशिश की तो आयुक्त के सहयोगी फोन उठा कर बोले सर मीटिंग में व्यस्त है। मीटिंग खत्म होने के बाद दूसरी बार फिर आयुक्त फोन लगाया गया लेकिन आयुक्त फोन नहीं उठया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds