नहीं गली किसी की दाल : महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की तैयारी, एनसीपी-कांग्रेस के बीच फंसी शिवसेना
मुंबई ,12 नवंबर (इ खबरटुडे)।महाराष्ट्र में बेशक राजनीतिक समीकरण काफी तेजी से बदल रहे हैं लेकिन सरकार बनाने की तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना ने भाजपा से अपनी 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ दी। इसके बावजूद भी वह सरकार नहीं बना सकी है।
अब राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को दिया है। जिसे 24 घंटे में सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र सौंपना होगा। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन की तैयारी राज्यपाल ने शुरू कर दी है, क्योंकि एनसीपी को आज शाम तक राज्यपाल को बताना है कि वो सरकार बनाने की स्थिति में है या नहीं।
भाजपा या शिवसेना को नहीं देंगे समर्थन-असदुद्दीन औवैसी
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी शिवसेना को समर्थन देगी तो उन्होंने कहा, हमारा रुख साफ है। शिवसेना और भाजपा में कोई फर्क नहीं है। हम भाजपा या शिवसेना को समर्थन नहीं देंगे। कांग्रेस भी अपना असली चेहरा दिखा रही है।