December 27, 2024

नशामुक्ति को जनआन्दोलन बनाने की जरूरत -लक्ष्मणसिंह

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष कहा मोदी वही कर रहे जो कांग्रेस ने किया

रतलाम 13 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। नरेन्द्र मोदी सरकार वही कर रहे है जो अब तक के कांग्रेेस के प्रधानमंत्री करते आए है । देश के विकास की दिशा वही है केवल कार्यक्रम अलग अलग हो सक ते है । यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह का । सोमवार को  कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक के बाद प्रेसक्लब  में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा देश में विदेशी इनवेस्ट या औद्योगिक विकास के प्रयास नए नहीं हैं। इसके प्रयास पहले भी होते रहे। मोदी वही काम कर रहे, जो कांग्रेस करती आई है। मोदी सरकार कांग्रेस के कामों को ही आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा देश में नशा विरोधी आंदोलन शुरू करेंगे। इसकी कार्ययोजना बन चुकी है। वे अफीम की खेती के खिलाफ नहीं हैं लेकिन अफीम का उपयोग केवल दवा बनाने में होना चाहिए। जल्द जिलास्तर पर नशा मुक्ति सेल बनाया जाएगा।
श्री सिंह ने कहा कि रतलाम में जिला स्तर पर कोई नशामुक्ति केन्द्र नही है और यह दुखद है सरकार को चाहिए कि वह जगह जगह नशामुकिक्त केन्द्र खोल और उनका संचालन एनजीओ के माध्यम से करें। श्री सिंह ने कहा कि केवल सरकारी प्रयासो से नशामुक्ति नही हो सकती इसे जनआन्दोलन बनाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि देश की तरक्की के लिए नशामुक्त समाज जरूरी है। नशामुक्ति अभियान को जनआंदोलन बनाने की जरूरत है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह ने कहा देश प्रदेश के युवा तेजी से नशे की आगोश में जा रहे हैं। प्रदेश सरकार नशे से जुड़े अपराध पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा के नेता भ्रष्ट्राचार में लिवत है और नगर में गंदी राजनिती कर रहे है । भूरिया ने कहा कि कांग्रेस नगरीय निकाय एकजूट होकर लड़ेगी ओर अच्छी छवि के कार्यकर्ताओं को चुनाव में उम्मीद्वार बनाऐगी  । श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस नगरीय चुनाव जीतने पर शहर में प्रतिदिन पानी देने के साथ ही रतलाम नगर को आदर्श शहर बनाऐगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभू राठौर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा,हर्ष विजय गेहलोत,सुनिल पारिख,सहित कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds