December 27, 2024

नवागत कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने जिले में कोविड-नियंत्रण की समीक्षा की

thumbnail (1)

रतलाम,24अगस्त(इ खबरटुडे)। नवागत कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने आज कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में कोविड-नियंत्रण की समीक्षा की।

इस दौरान कलेक्टर द्वारा जिले में कोविड-एक्शन प्लान पर अमल, पॉजिटिव-नेगेटिव पेशेंट संख्या, क्वॉरेंटाइन संख्या, आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध बेड संख्या, उपलब्ध डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं लैब टेस्टिंग इत्यादि जानकारी मौजूद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे से प्राप्त की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम सुश्री शिराली जैन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं वहां टीम भेजकर सघन सर्वेक्षण करवाया जाए। खासतौर पर संदिग्ध मरीजों एवं 50 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों का चेकअप करवाकर आवश्यक होने पर सैंपल लिए जाएं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोरोना पर बेहतर नियंत्रण के लिए संदिग्ध मरीजों की पहचान शीघ्र की जाए, बाहर से जिले में सतत आने वाले व्यक्तियों के रेंडम सैंपल लिए जाएं। जो यदा-कदा आते हैं उनके शत-प्रतिशत सैंपल लिए जाकर लेबोरेटरी में जांच की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक बहुत महत्वपूर्ण है वहां आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों के निवास स्थानों पर सर्वे आवश्यक रूप से कराया जाए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मेडिकल शॉप से सर्दी, खांसी, बुखार की दवा लेने वाले व्यक्तियों की जानकारी वास्तविक रुप से प्राप्त की जाए। जिले में चेक पोस्ट पर तैनात टीमों को एक्टिव किया जाए। कलेक्टर ने कोरोना कंट्रोल रूम, लैब रिपोर्ट आने में लगने वाला समय तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी जानकारी लेते हुए समीक्षा की।

खरगोन से स्थानांतरित होकर आए गोपालचंद्र डाडने आज सोमवार को रतलाम कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागों में पहुंचकर अधिकारियों, कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। वर्ष 2008 बेच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कलेक्टर श्री डाड रतलाम से पूर्व कलेक्टर खरगोन, कलेक्टर सिवनी तथा अन्य महत्वपूर्ण शासकीय पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व कलेक्टर श्री डाडने स्थानीय कालिका माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds