रतलाम

नब्बे लाख की स्मैक बरामद,एक गिरफ्तार

रतलाम,10 जुलाई(इ खबरटुडे)। जिले की बरखेडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब नब्बे लाख रु.अन्तर्राष्ट्रिय मूल्य की 840 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। स्मैक बरामद करने वाले पुलिसदल को दस हजार रु.के नगद इनाम देने की घोषणा भी पुलिस अधीक्षक ने की है।
पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अविनाश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर थाना बरखेडा के अन्तर्गत चम्बल नदी के पुल पर पुलिस ने घेराबन्दी कर मोटर साइकिल से सीतामउ की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को पकडा। इस व्यक्ति की तलाशी लेने पर छुपा कर रखी गई 840 ग्राम स्मैक बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम याकूब पिता बाबर खां ३५ नि.ग्राम सुरजनी थाना सीतामउ जि.मन्दसौर बताया। आरोपी बिना नम्बर की प्लैटिना मोटर साइकिल से स्मैक ले जा रहा था। आरोपी के विरुध्द नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकडने में एसडीओपी आलोट आरआर बंसल,थाना प्रभारी आईएस डाबर,एएसआई मांगीलाल,प्रआ तेजूलाल,आर मोहन पाटीदार,इमरान खान,अरविन्द,ब्रजेश पाटीदार,सतीश,जीतेन्द्र,देवीदान सिंह,धर्मेन्द्र जाट व प्र.आ.एलएन सूर्यवंशी की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने उक्त पूरी टीम को दस हजार रु.का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

               
Whatsapp Group
        
Whatsapp Channel
Back to top button