November 9, 2024

नन्हे स्वयंसेवकों ने निकाला पथसंचलन


घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर चले नन्हे बच्चे

रतलाम,18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाले जाने वाले पथ संचलनों के क्रम में रविवार को नन्हे स्वयंसेवकों का पथ संचलन सागोद रोड स्थित जैन विद्यालय से निकाला गया। पथ संचलन में संघ का गणवेश धारण किए हुए सैकडों नन्हे बच्चे शामिल थे । पथ संचलन में बडी संख्या में बाल एवं शिशु स्वयंसेवक शामिल हुए। संघ के पूर्ण गणवेश में चल रहे छोटे छोटे बच्चे आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे।
जैन स्कूल से प्रारंभ हुआ पथ संचलन बाजना बस स्टैण्ड,लक्कडपीठा रोड,सिलावटों का वास,दीनदयाल नगर,धीरजशाह नगर,बुध्देश्वर रोड,शांतिनिकेतन,टाटा नगर,राजेन्द्र नगर चौराहा व पटेल कालोनी होता हुआ पुन:जैन स्कूल पर समाप्त हुआ। पथ संचलन में नन्हे नन्हे स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। नन्हे स्वयंसेवकों की एक टोली संघ का ध्वज लेकर चल रही थी। संचलन की खासियत यह थी कि घोष वादन भी नन्हे स्वयंसेवक ही कर रहे थे और पूरे कार्यक्रम का संचालन भी बालrss1 स्वयंसेवकों के ही हाथ में था। संचलन में वैसे तो नौ से चौदह वर्ष तक की आयु के बाल व शिशु स्वयंसेवक बुलाए गए थे,लेकिन इससे भी कम आयु के कई नन्हे बच्चे भी पथ संचलन में शामिल थे। बाजना बस स्टैण्ड और दीनदयाल नगर इत्यादि क्षेत्रों में पथ संचलन निकाले जाने का संभवत: यह पहला मौका था। मार्ग में कई स्थानों पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर इन नन्हे स्वयंसेवकों का अभिनन्दन किया।
प्रारंभ में शपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर रा.स्व.संघ के जिला कार्यवाह आशुतोष शर्मा ने अपने बौध्दिक में कहा कि देश के बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से प्रेरणा लेकर समाज के संगठन और कल्याण के लिए तत्पर होना चाहिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds