February 1, 2025

नगर के निजी संस्थानो पर पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया 72वां स्वतंत्रता दिवस

WhatsApp Image 2018-08-16 at 7.14.49 PM

रतलाम,16 अगस्त(इ खबरटुडे)। पावर हाउस रोड स्थित लायंस हॉल में मित्र निवास रोड पर संचालित जायसवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं इ-हेरेक्स के संयुक्त तत्वाधान में 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देशभक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत परंपरा अनुसार अतिथि द्वारा ध्वजवंदन एवं राष्ट्रगान के साथ हुई तत्परता सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर की गई।

आयोजन में मुख्य अतिथि शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ममता अग्रवाल एवं विशेष अतिथि नवागत डीएसपी महोदय विनोद वाघमारे उपस्थित थे ,अतिथियो स्वागत संस्थान के डायरेक्टर जितेंद्र जायसवाल ,विशाल जायसवाल ,विवेक जायसवाल एवं सभी स्टाफ मेंबर्स की ओर से किया गया। अतिथियों को संस्थान की ओर से स्मृति भेंट प्रदान कर सम्मान दिया गया। सुनील निर्झरी एवं विवेक जायसवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

You may have missed