नक्सली धमकी के बाद भी PM मोदी के सभा में पहुंचे 40000 लोग
बीजापुर,14 अप्रैल(इ खबरटुडे)। बीजापुर और जगदलपुर के लोगों ने नक्सली धमकियों को ठेंगा बता दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। पीएम मोदी की सभा पहले यहां नक्सलियों ने फरमान जारी कर ग्रामीणों को चेतावनी दी थी कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जो भी ग्रामीण जाएगा, उसकी टांगें काट दी जाएगी।
इस धमकी के बावजूद पीएम मोदी की बीजापुर के जांगला गांव में होने वाली सभा में करीब 30 से 40 हजार ग्रामीण पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का भाषण लाइव सुनने को लेकर भी यहां के ग्रामीणों में काफी उत्सुकता है।
गौरतलब है कि जांगला में ही प्रधानमंत्री मोदी आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करेंगे। इस योजना के तहत गरीब परिवार को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराने का प्रावधान है।