January 9, 2025

धामनोद नगर परिशद के लिए मतगणना 26 दिसम्बर को मतगणना तीन चक्रों में होगी

रतलाम 25 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।नगर परिशद धामनोद के लिए मतगणना का कार्य 26 दिसम्बर को होगा। धामनोद स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतगणना का कार्य प्रातः9बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक बी.एस.भिलाला मतगणना के दौरान उपस्थित रहेंगे और ईवीएम की रेण्डमली जांच करेंगे।

 
मतगणना के लिए निर्धारित कक्ष में पांच टेबलें लगाई जाएगी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनयकुमार धोका ने बताया कि धामनोद नगर परिशद के लिए अध्यक्ष एवं पंद्रह वार्ड पार्शद पदो ंके लिए 22 दिसम्बर को हुई मतदान प्रक्रिया के उपरांत मतगणना का कार्य निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 26 दिसम्बर को होगा। मतगणना के लिए निर्धारित कक्ष में पांच टेबलें लगाई जाएगी।
प्रत्येक टेबल पर मतगणनाकर्मियों की नियुक्ति की जा कर उन्हें मतगणना संबंधी प्रषिक्षण दिया जा चुका है।तीन चक्रों  में मतगणना का कार्य संपादित किया जाएगा।मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर बिना प्रवेष पत्र के किसी का भी प्रवेष वर्जित रहेगा।मतगणना कार्य में नियोजित कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर निर्धारित समय से पूर्व उपस्थित होने के लिए निर्देषित किया गया है।

You may have missed