January 24, 2025

देर रात को मिले आठ और कोरोना पाजिटिव मरीज,संक्रमितों की कुल संख्या बढकर हुई 61,संक्रमितों में ग्यारह वर्षीय बालिका भी शामिल,एक संक्रमित गेटवेल हास्पिटल का

corona virus

रतलाम,07 जून (इ खबरटुडे)। मेडीकल कालेज से देर रात को मिली 31 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में आठ नए कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनके मिलने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 61 हो गई है। देर रात को मिले पाजिटिव मरीजों में से एक ग्यारह वर्षीय बालिका है,जबकि शेष मरीजों की उम्र 18 से 48 के बीच है। इनमें से एक मरीज गेटवेल अस्पताल का निवासी है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,कोरोना पाजिटिव पाई गई ग्यारह वर्षीय बालिका लोहार रोड से पाए गए पूर्व कोरोना पाजिटिव की निकट कांटेक्ट है। इसके अलावा 6 कोरोना पाजिटिव नयापुरा में मिले कोरोना पाजिटिव के कांटेक्ट के थे,जिन्हे पूर्व में ही क्वारन्टीन किया जा चुका था। इनमें एक की आयु अठारह वर्ष,दो की आयु 20 वर्ष,एक 24 वर्ष,एक 40 वर्ष तथा एक 48 वर्षीय है। सबसे चौंकाने वाली खबर यह है कि एक कोरोना पाजिटिव 37 वर्षीय व्यक्ति गेटवेल अस्पताल का निवासी है। अब इस अस्पताल को भी कन्टेनमेन्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन के मुताबिक सभी कोरोना संक्रमितों का स्वास्थ्य स्थिर है और इन सभी को मेडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इस प्रकार अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 61 हो गई है,जिनमें से एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 25 है।

You may have missed