May 17, 2024

दुबई से डिपोर्ट किया गया गैंगस्‍टर सुख बिकरीवाल दिल्‍ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, ISI के लिए करता था काम

नई दिल्‍ली,31 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कुख्‍यात गैंगस्‍टर सुख बिकरीवाल को दिल्‍ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे दुबई से प्रत्‍यर्पित कर भारत लाया गया है. सुख बिकरीवाल के भारत में लैंड करते ही दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया. इस गैंगस्‍टर पर पाकिसतानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, ISI के इशारे पर यह पंजाब में हत्‍याएं करवाता था. दिसंबर की शुरुआत में दिल्‍ली पुलिस ने 5 आतंकियों को दबोचा था. उनसे पूछताछ में सुख बिकरीवाल का नाम भी सामने आया था.

सुख बिकरीवाल खालिस्‍तानी आतंकी संगठनों से भी जुड़ा रहा है.पाकिस्‍तान की कुख्‍यात खुफिया एजेंसी ISI के इशारों पर वह पंजाब में टारगेटेड किलिंग्‍स करवाता था. गैंगस्‍टर बिकरीवाल को इसी महीने दुबई में हिरासत में लिया गया था. उसके बाद से ही उसे भारत लाने की कवायद चल रही थी. उससे पूछताछ में आतंकी संगठनों और पाकिस्‍तान के मंसूबों और रची गई साजिशों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. सुख बिकरीवाल पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था. दुबई में रहकर उसने अपना हुलिया बदल लिया. बदले हुलिये में वह पगड़ी पहनने के साथ ही दाढ़ी भी रखने लगा था.

इस महीने की शुरुआत में दिल्‍ली में पांच आतंकी पकड़े गए थे. उनसे पूछताछ में बिकरीवाल का नाम भी सामने आया था. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांचों आतंकियों को दिल्‍ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पकड़ा था. इनमें से दो आतंकी पंजाब और तीन कश्मीर के रहने वाले हैं. स्पेशल सेल की टीम पर आतंकियों ने फायरिंग की थी, फिर इसके जवाब में स्पेशल सेल की ओर से भी फायरिंग की गई. मुठभेड़ के दौरान कुल 13 राउंड फायरिंग हुई. फिर आतंकियों पर काबू करके स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds