September 22, 2024

दिवाली, रक्षा बंधन पर भी मदरसे रखे छुट्टी-CM योगी का फरमान

लखनऊ,03 जनवरी(इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मदरसों को लेकर नया आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने प्रदेश में छुट्टियों को लेकर कुछ फैसले किए हैं जिसके बाद अब मदरसों को भी दशहरा, दिवाली व अन्य धर्मों के दूसरे त्योहारों पर छुट्टी रखनी होगी। खबरों के अनुसार योगी सरकार राज्य में छुट्टियों का नया कैलेंडर लेकर आई है जिसमें मदरसों द्वारा तय की जाने वाली छुट्टियों को कम कर दिया गया है वहीं अन्य धर्मों के त्योहारों पर छुट्टी रखने के लिए कहा गया है।

बता दें कि इसके पहले सरकार ने राज्य के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया था और 15 अगस्त, 26 जनवरी के कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग के आदेश दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए कैलेंडर में जहां 7 नई छुट्टियां जोड़ी गई हैं वहीं मदरसों के अधिकार में आने वाली 10 छुट्टियों जिनमें ईद शामिल है को घटाकर कम कर दिया है। साथ ही अब इन छुट्टियों को एकसाथ नहीं लिया ज सकेगा।

You may have missed